पुलिस कप्तान की सख्ती का परिणाम, कंजर गिरोह के पाँच शातिर आरोपी गिरफ्तार…
लाखों का माल जप्त।
(www.csnn24.com)रतलाम/अलोट कल पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा ताल आलोट बड़ावदा क्षेत्र थानों का भ्रमण करते हुए सख्त निर्देश जारी किए थे, कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाए ।खासकर कंजरो से और आज उसका परिणाम सामने आया है ।आलोट पुलिस के द्वारा कंजर गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर कर लाखों का माल जप्त किया है।
पुलिस कार्रवाई का विवरण:- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार(रापुसे) के निर्देशन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोट श शिव मंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व चोरी ,लूट जैसे अपराध घटित करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस टीम घटित कर मुखबिर तंत्र लगाये गये । दिनांक 10.04.2023 की रात्री मे थाना आलोट के अपराध क्र. 187/08.04.2023 धारा- 379 भादवि के फरियादी कृष्णगोपाल द्वारा सूचना दिये जाने पर कि पप्पु उर्फ सावलिंया कंजर द्वारा मोटरसायकिल वापस देने के नाम पर 15000 रुपये मांग रहा है और उन्हेल नागेश्वर रोड भोजाखेडी फंटे पर आया हुआ है। सूचना पर आलोट पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पप्पु उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह पिता अमरसिंह उर्फ उमरावसिंह कंजर जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा (राजस्थान) को गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से एक नई हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकिल जप्त की गयी तथा आरोपी पप्पु कंजर से पुछताछ करने पर उसने बताया कि कंजरो को दलाली लेने के नाम पर बापुलाल गायरी निवासी धरोला द्वारा बुलवाकर चोरी व लूट की घटनाये करवाता है हमसे दलाली के रुपये लेता है और हम लोगो को चोरी करवाने के लिये बुलाता है हमारे द्वारा धरोला एवं पाटन में भी रात्री मे मकान मे सेंध लगाकर चोरी की गयी है । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर चोरी के अन्य प्रकरणो मे पुछताछ की गई, जिसमे बताया कि बापुलाल गायरी व अन्य साथी आरोपी टिंकु उर्फ योगेन्द्र, रवि उर्फ भुरु एवं मुश्ताक के साथ मिलकर तीन महिने पहले पाटन एंवं धरोला गांव मे रात्री में मकान मे सैंध लगाकर चोरी करना बताया जिसके आधार पर सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया है ।
*प्रकरणो का खुलासा –*
थाना आलोट के अपराध क्र. 38/23 धारा 457,380 भादवि ,अपराध क्र.87/23 धारा 457,380 भादवि तथा 187/08.04.2023 धारा- 379 भादवि ।
*गिरफ्तारी आरोपी :-*
1- पप्पु उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह पिता अमरसिंह उर्फ उमरावसिंह कंजर जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा (राजस्थान)
2- बापूलाल पिता मांगीलाल जाति गायरी निवासी गावं धरोला ।
3- टिंकु उर्फ योगेन्द्र पिता कैलाश जाति नाई उम्र 31 साल निवासी उपरली टोली आलोट।
4- भुरु उर्फ रवि राठोर पिता कन्हैयालाल जाति तैली उम्र 30 साल नि. शंकरजी रोड़ आलोट ।
5- मुश्ताक पिता भुरु खा जाति शेख मुस. उम्र 44 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट
*जप्त मश्रुका :-*
1- एक नई हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकिल किमती 85000 रुपेये की ।
2- एक हिरो स्प्लेंडर मोटर सायिकल बिना नम्बर की किमती 90000 रुपये
3- चांदी का कन्दोरा , चादी की पायजेव , सोयाबीन चार कट्टे किमती 40000 रुपये।
4-चांदी के कड़े हाथ के , सोने की बाली , पितल व ताम्बे के बर्तन , रजाई गादी चार जोड़, गैहू के चार कट्टे किमती 60000 रुपये
कुल जप्ती मश्रुका दो लाख पिचत्तर हजार रुपये
*ऑपराधिक रिकॉर्ड :-*
आरोपी पप्पु उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह के विरुद्ध लूट ,गृहभेदन ,धोकधडी, प्राण घातक हमला ,बलवा , चोरी एवं सैंध लगाकर चोरी तथा हप्ता वसुली के 10 प्रकरण तथा आरोपी बापुलाल गायरी , टिंकु उर्फ योगेन्द्र ,रवि उर्फ भुरु तथा मुश्ताक के विरुद्ध मारापीटी ,चोरी ,अवैध शराब बेचने के 03-03 प्रकरण पंजीबद्ध है ।
*सराहनीय कार्य :-*
निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि जोरावरसिंह, उनि एल.एन.गिरी, उनि देवीलाल गुर्जर, सउनि कैलाश बौराना, सउनि विष्णु लाल लौहार आर.राधेश्याम चौहान, शक्तिपालसिह सिसोदिया ,राजेश पंवार , राजेश चौधरी ,आदिल खान, धर्मेन्द्र यादव , अंतिम चौहान