(www.csnn24.com)रतलाम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने का काम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संपूर्ण जिले की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक दो घंटे में की जा रही है, इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा कार्य में प्रगति लाने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों मे निकायों के वार्डवार मानीटरिंग की जा रही हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्रामीण निकायों की मॉनीटरिंग की जा रही है। फार्म भरने मे आने वाली तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधक सीएससी, लोक सेवा गारंटी, ई दक्षता केंद्र तथा ई गर्वनेंस के अमले की ड्युटी लगाई गई है । शिविर स्थल पर महिलाओ के बैठने के लिए छायादार व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा जिन महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने थे उन्हें स्थानीय अमले के माध्यम से सूचित करने की व्यवस्था की गई थी।
जिले मे 2 अप्रैल दोपहर 3.00 बजे तक 1 लाख 17 हजार 284 फार्म भरे गए। जिनमें जनपद पंचायत आलोट में 16 हजार 665, बाजना में 11 हजार 581, जावरा में 14 हजार 404, पिपलौदा में 13 हजार 755, रतलाम में 22 हजार 838, सैलाना में 9 हजार 843 फार्म भरे गए।
नगर निगम रतलाम में 12 हजार 172, नगर पालिका जावरा में 5 हजार 971, नगर परिषदों के तहत आलोट में 2509, बडावदा में 829, नामली 1533, पिपलौदा में 1263, सैलाना में 1304, ताल में 1393 तथा नगर परिषद् धामनोद में 1224 फार्म भरे गए थे। जिले में योजना के तहत 4 लाख 69 हजार 457 महिलाओं को लाभान्वित करने का अनुमानित लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिन्दगी बदलने का अभियान है, सभी लोग सहभागी बनें – मुख्यमंत्री श्री चौहान
भोपाल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। इस यज्ञ में समाज के सभी लोग सहभागी बनें तथा महिलाओं को आवेदन फार्म भरने में मदद करें। जिन स्थानों में नेटवर्क की समस्या है, उन स्थानों की बहनों के आवेदन अन्य स्थानों जहाँ नेटवर्क की सुविधा है, वहाँ ले जाकर आवेदन भरने की कार्यवाही प्रशासन पूर्ण करायेगा, आवेदन भरने में जल्दबाजी कर अनावश्यक परेशान नहीं हों, आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जायेंगें।
एक मई को ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा कर आन लाइन तथा 181 के माध्यम से दावा आपत्ति प्राप्त की जायेगी तथा 31 मई तक उनका निराकरण किया जायेगा। यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे, मुख्यमंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए शासन ने पात्रता तय की है, आवेदन फार्म पात्र महिलाओं के ही भरे जाए। जिन महिलाओं के बैंक खाते खुल जाए तथा उन खातों को आधार से लिंक कर दिया जाए, जिससे जून माह से उनके खाते में राशि भेजी जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवकों तथा शासकीय अमला जो इस कार्य में लगा है को बधाई देते हुए सभी पात्र लाडली बहनों को योजना का लाभ दिलाने की अपील की।