राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम मऊ शिविर सम्पन्न, 232 मरीजों की हुई जाँच
(www.csnn24.com) रतलाम राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा ग्राम मऊ जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मऊ एवं आसपास के क्षेत्र के 232 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में मऊ एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 4 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रशिक्षित् चिकित्सकों द्वारा करवाया। राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ. शमशूलहक, डॉ. वेद जैन एवं महिला चिकित्सक डाॅ. आशिता ठाकुर व डॉ रुकय्या बुरानी ने परामर्श प्रदान किया।
शिविर का कार्यक्रम मऊ ग्राम सरपंच विजेंद्र सिंह पंवार, ग्राम सचिव देवराम पाटीदार एवं उपसरपंच दीपक पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस कार्यक्रम में आशाकार्यकर्ता ममता मेहता, सहायिका लीला डामर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदमा महावर, दीपक बुमेरा एवं मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाएं वितरण की गईं। इस दौरान शिविर में आने वाले लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर एवं एस.पी.ओ.2 की सुविधा भी मुहैया करवाई गई। कोरोना महामारी से जागरुकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। मरीजों को साफ-सफाई से रहने की सलाह दी गई।
आयोजित शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर रीतू सिसोदिया, उर्मिला पाटीदार, ड्रेसर जगदीश परमार, संजीत परिहार,दीपेंद्र शर्मा आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहें।