कानून एवं अपराधदेश
रस्सी बांधकर गाड़ी से घसीटे जाने से त्रिपुरा में पिल्ले की हुई मौत; सीएम ने कहा- क्रूर अपराध

Publish Date: March 16, 2023
(www.csnn24.com)त्रिपुरा में सबरूम – अगरतला नैशनल हाईवे पर एक पिल्ले पैर को रस्सी के ज़रिए गाड़ी से बांधकर कथित तौर पर घसीटने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। बकौल रिपोर्ट्स, इस घटना में पिल्ले की मौत हो गई। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इसे ‘क्रूर अपराध’ बताया और कहा, “चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज़ किया गया है।”