(www.csnn24.com)रतलाम प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने विधान सभा में दिए अपने अभिभाषण में कहा कि रतलाम में प्रस्तावित औद्योगिक निवेश क्षेत्र को राज्य शासन ने अधिसूचित कर दिया है। इसके साथ ही देवास और पीथमपुर में भी निवेश क्षेत्र अधिसूचित किए गए है। विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम निवेश क्षेत्र को अधिसूचित करने पर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम निवेश क्षेत्र शहर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम बिबडौद के पास 1400 हेक्टेयर शासकीय भूमि में विकसित होगा। यह भूमि कलेक्टर रतलाम ने औद्योगिक नीति एवं निवेश विभाग को हस्तान्तरित कर दी है। करीब 25 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अधिसूचित होने के बाद अब यह तेजी से आकार लेगा। औद्योगिक क्षेत्र बनने से रतलाम का बहुमुखी विकास होगा। साथ ही यह क्षेत्र मालवा-निमाड का बड़ा व्यापारिक केंद्र बनकर उभरेगा।