(www.csnn24.com)रतलाम जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्रा आयोजन के दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा द्वारा 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रायें निकाली जा रहीं है। सभी ग्रामीणजन विकास यात्रा के दौरान अपने गांव के विकास के लिये हर बात को अधिकारियों के समक्ष रखें, जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे विकास की रफ्तार और तेजी से बढ़ेगी।विकास यात्रा के दौरान श्री मकवाना ने कहा कि योजनाओं से लाभ लेने के लिये हर व्यक्ति को उठकर आगे आना होगा। विकास यात्रायें हर गरीब के कल्याण के लिये निकाली जा रहीं है। विकास यात्रा में जो भी व्यक्ति लाभ लेने से छूट रहा है, वे अपना आवेदन संबंधित पंचायत सचिव, पटवारी को तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि विकास यात्रा के दौरान नामान्तरण, भूमि-विवाद, बीपीएल कार्ड, राशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंशन, आवास की समस्या मौके पर निराकरण हो सके। इस मौके पर ग्राम में जल बचाओ के लिये कलश यात्रा निकाली गई, महिलाओं ने जल बचाओ के नारे लगाकर ग्रामीणजनों को प्रेरित किया। ।
Publish Date: February 16, 2023