मद्य निषेध संकल्प दिवस : 30 जनवरी को प्रदेश में होंगे विशेष आयोजन
गांधी जी की पुण्यतिथि पर होंगे कई कार्यक्रम
भोपाल(www.csnn24.com)राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि 30 जनवरी 2023 पर प्रदेश में ‘मद्य निषेध संकल्प दिवस’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों को मद्यपान तथा मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से जागरूक करना है। इस दिवस पर मादक द्रव्यों तथा मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण आयुक्त डॉ. ई रमेश कुमार ने आयोजन के संबंध में समस्त जिलों को निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश में नशामुक्ति का वातावरण निर्मित होने के उद्देश्य से होने वाले संकल्प दिवस में ऐसे कार्यक्रम होगें जिनमें विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
सेमिनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, मानव श्रंखला, पोस्टर प्रतियोगिताए एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प हेतु वातावरण निर्मित किया जाएगा