रतलाम न्यूरोड पर बड़ी चोरी, स्पोर्ट्स दुकान-गोदाम में घुसे चोर,न्यूज चैनल के दफ्तर पर किया हाथसाफ
नाले के रास्ते कॉलेज से होकर भागे चोर, सीसीटीवी कैमरे में आए नजर
रतलाम (csnn24.com)। न्यूरोड जैसे इलाके में रात 21 जनवरी, को एक साथ तीन जगह चोरी की वारदात हो गई। न्यूरोड नाले पर स्थित स्पोर्ट्स दुकान में चोरी की बड़ी वारदात कर बदमाश गोदाम से लाखों का माल सामान चुरा ले गए। बदमाशों ने यहीं पर स्थित एक न्यूज पोर्टल के दफ्तर को नहीं बख्शा। वहां से कागजात सहित अन्य सामान को तितर-बितर कर कम्प्यूटर सिस्टम सहित इलेक्ट्रानिक सामान चुरा ले गए।
चोरी की वारदात वारदात न्यूरोड स्थित नटराज स्पोर्ट्स दुकान के अलावा सांई इंटरप्राइजेस और वंदेमातरम न्यूज दफ्तर की है। स्पोर्ट्स दुकान खेल संगठन से जुड़े अनुज शर्मा की है। बताते है कि न्यूरोड नाले के पास गली के रास्ते बदमाशों ने वंदेमातरम न्यूज दफ्तर की शटर का ताला चटकाकर अंदर घुसे और दफ्तर के सामान तितर-बितर कर दिया। यहां से कम्प्यूटर सिस्टम और इलेक्ट्रानिक सामान चुराने के चक्कर में बदमाशों ने इलेक्ट्रीक बोर्ड तक को तोड़ दिया। बदमाश यहां से कम्प्यूटर सिस्टम के अलावा अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चुरा लिये | इसके दफ्तर के पास ही सांई इंटरप्राइजेस के चैनल गेट का ताला चटकाकर बदमाश नटराज स्पोटर्स की दुकान में जा पहुंचे जहां से लाखों रुपए के महंगे स्पोर्ट्स जूते, ट्रेक शूट सहित खेल का अन्य सामान चुरा ले गए। स्पोर्ट्स दुकान के अनुज शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने पूरी दुकान और गोदाम का सामान तितर-बितर कर सारे महंगे महंगे सामान पर हाथसाफ कर गए।
स्पोर्ट्स दुकान में घुसे चोरों ने महंगे सामान को खंगालने में दुकान का सारा सामान तो अस्त व्यस्त किया है साथ ही गोदाम में रखी महंगी- महंगी ट्राफियों को तोडफ़ोड़ कर नुकसान भी किया। गोदाम में स्पोर्ट्स सामान का एक लकड़ी का बख्सा भी रखा हुआ था जिसे भी बदमाशों उठाने की कोशिश की लेकिन ना तो वे उसे खोल पाए और नहीं ले में कामयाब हो पाए। बताते है कि इस बक्शे में ब्रांडेड कंपनी के स्पोर्टस का महंगा सामान था जो चोरी जाने से बच गया । शर्मा को चोरी का पता चलते ही तत्काल इसकी सूचना स्टेशनरोड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के. के. पाटनवाला मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
तपतीश के लिए पहुंची पुलिस दुकान के नीचे नाले में भी उतरी तो देखा कि वहां पर नाले की दीवार के सहारे एक तरफ मच्छरदानी के अंदर बिस्तर लगा हुआ था, अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले के रास्ते से आए बदमाशों ने चोरी के दौरान यहां मच्छरदानी के अंदर आराम भी किया होगा। चोरी की बड़ी वारदात होने पर थाना प्रभारी के. के. पाटनवाला ने घटनास्थल पर डॉग स्कवाड को भी बुलवाया। चोरों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्पोर्ट्स दुकान से नाले पीछे के रास्ते गली से होता नाले तक पहुंचा लेकिन फिर भी बदमाशों का कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया |
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पाटनवाला ने दुकान का जायजा लेकर पीछे नाले तक पहुंचकर कॉलेज परिसर की ओर पहुंचे तो वहां पर एक जगह से वंदेमादरम दफ्तर का सामान इलेक्ट्रानिक डिवाइस पड़ा मिला। यहीं से एक बैग भी पड़ा मिला। नाले के आसपास रहने वाले लोगों का भी कहना है कि चोर नाले के रास्ते से ही आएं होंगे। इसके अलावा कॉलेज की खाली जगह से सामान मिलने पर पुलिस को संभालना है कि चोरी के बाद बदमाशों ने इसी रास्ते से होकर भागे होंगे।
यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकत कैद हुई है। फूटेज में टोपे वगैरह लगाए तीन बदमाश तो दिखाई दे रहे है, जो देररात 1.35 के लगभग दुकान में तो सुबह 6.40 तक दुकान में ही रहे। स्टेशनरोड थाना पुलिस फूटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।