आधुनिकता के दौर में दिखावे एवं आडंबर से दूर ग्रामीण विधायक की सादगी…
ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर का ठेठ देशी अंदाज...

(www.csnn24.com )रतलाम रतलाम में एक वीडियो ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का तेजी से वायरल हो रहा है। और सुर्खियां बटोर रहा है। अक्सर हम देखते है की यदि किसी सत्ताधारी पार्टी के नेता अथवा विधायक के यहाँ शादी हो तो बहुत बड़े-बड़े भव्य आयोजन होते हैं। जिसमें सभी प्रकार की परंपरा इवेंट मैनेजमेंट करने वालों के द्वारा की जाती है चाहे वह महिला संगीत. म्यूजिक को या अन्य परंपराएं। सभी में मैनेज इवेंटमेंट करने वालों का प्रमुख रूप से रोल रहता है। और यदि किसी विधायक मंत्री अथवा बड़े नेता क्या शादी हो तो फिर वहां की रौनक देखते ही बनती है साज सजावट इसके अलावा और भी बहुत कुछ। परंतु रतलाम में भाजपा के ग्रामीण क्षेत्र से विधायक मथुरालाल डामर का एक सादगी भरा अनोखा अंदाज सामने नजर आया। और यहां पर रौनक थी परंपराओं की खुशियों की अपनी संस्कृति की।
मौका था मथुरा लाल डामर की पोती की शादी का वह ऐसे में दादा क्यों नहीं जश्न मनाएं? बिना किसी तामझाम के सादगी भरे ठेठ गांव के कपड़ों में मथुरा लाल डामर स्वयं ढोल बजाकर नाचते झूमते नजर आए इसके अलावा उन्होंने पारंपरिक रूप से चांटीयो और डांडिया का आनंद भी ग्रामीणों के साथ लिया। भाजपा विधायक मथुरा लाल डामर का इस संदर्भ में कहना था कि आनंद एवं खुशी के इस पल में अभी में नेता नहीं सिर्फ एक पिता और दादा हूं। हमारी संस्कृति खुशियां बांटने का यही अंदाज सिखाती है। यह सिर्फ एक विवाह नहीं है आदिवासी जीवन मूल्यों एवं परंपराओं प्रेम का उत्सव है आप सभी मेरी पौत्री को आशीर्वाद प्रदान करें।