नीट की परीक्षा 4 मई को, परीक्षा से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान- नीट एक्सपर्ट….

(www.csnn24.com)रतलाम अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि NEET एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है| जो छात्र चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है|
NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिससे MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जाता है व AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु भी यही प्रवेश परीक्षा है|
रतलाम में विभिन्न 8 सेंटर केंद्रीय विद्यालय , उत्कृष्ट स्कूल, रैलवे स्कूल , जवाहर स्कूल, MLB स्कूल, PG गर्ल्स कॉलेज ,साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज , स्वामी विवेकानंद कॉमर्स कॉलेज पर आयोजित होगी , NEET एग्जाम हेतु शहर के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्ज़ाम देंगे|
नोट – एग्जाम के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से भी बिगड़ता है पेपर सावधानी जरूरी।
परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा वाले दिन क्या करना चाहिए? इस बारे में NEET एक्सपर्ट ने कुछ सलाह दी जिस पर छात्रों को ध्यान देना चाहिए।
1) एडमिट कार्ड – एडमिट कार्ड में दिए हुए स्थान पर एक पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं एक पोस्टकार्ड फोटोग्राफ लगाए साथ ही बांये अंगूठे का थंब प्रिंट भी लगाए।
2)ड्रेस – एग्जाम में आप टी-शर्ट और लोवर पहन कर जा सकते हैं पर ध्यान रखें नाक और कान की बालियां एवं हाथ और गले में पहने हुए धागे निकाल कर जाए।
3) एग्जाम टाइम – एग्जाम का समय 2pm से 5pm तक हैं | पर एग्जाम सेंटर पर आपके एडमिट कार्ड में लिखे हुए निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं ताकि समय पर एंट्री मिल सके और साथ में आधार कार्ड लेकर जाएं, यदि आधार कार्ड ना हो तो ID प्रूफ के रुप में 12 बोर्ड का एडमिट कार्ड लेकर जा सकते हैं।
4) अन्य उपकरण- एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी है एवं इसके अलावा अन्य किसी उपकरण को ले जाने की आवश्यकता नहीं है। पेन परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा एवं पानी की व्यवस्था भी की जाएगी
5) प्री–एग्जाम डिस्कशन से बचे–
जैसे ही आप एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे वहां ज्यादातर बच्चे आपको हाथ में किताबें लिए कुछ पढ़ते नजर आएंगे या फिर यह बात करते नजर आएंगे कि उन्होंने क्या-क्या पढ़ा है | यहां तक की एग्जाम हॉल में,पेपर मिलने से पहले तक भी डिस्कस करते रहते हैं| आपकी तैयारी कैसी भी हो दूसरो की बाते सुनकर जरा भी घबराए नहीं, इससे पेपर बिगड़ सकता है आप शांत रहे और आत्मविश्वास बनाए रखें आपका पेपर अच्छा ही होगा|
(6) बैठने से पहले सीट जांच ले –
जो भी टेबल या कुर्सी एलॉट की गई है उसे अच्छी तरह से जांच ले| देख ले वहां कोई पर्ची , च्यूइंग ,ब्लूटूथ ना हो , अगर कुछ मिले तो तुरंत एग्जामिनर को सूचना दे| वही यह भी चेक करें कुर्सी या टेबल हिल तो नहीं रही हैं या टूटी हुई तो नहीं है, ऐसा होने से OMR भरने में परेशानी आ सकती है|
(7)दवाई अपने साथ रख सकते हैं –
यदि आप कोई दवा लेते हैं तो आप प्रिस्क्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं
(8)मुश्किल सवालों से डरे नहीं–
यदि किसी सब्जेक्ट में लगातार सवाल मुश्किल आ रहे हैं तो घबराएं नहीं और संयम रखें| आगे के सवाल आसान हो सकते हैं, अगर आप घबरा जाएंगे तो आसान सवालों में भी गलती कर बैठेंगे