नगर निगम ने बांध दी ठठरी… डीपी ज्वेलर्स को थमाया एक लाख अस्सी हजार रुपए का नोटिस…
अब देखना है वसूली होती है या सिर्फ औपचारिकता है....

(www.csnn24.com) रतलाम नगर निगम ने इस बार पहली बार अवैध होर्डिंग विनर के विरुद्ध कोई बड़ी कार्रवाई करी है। रतलाम नगर निगम ने डीपी आभूषण लिमिटेड को एक नोटिस प्रेषित किया है, तथा उसमें उल्लिखित करते हुए एक लाख अस्सी हजार रुपये का फाइन लगाकर उसे नगर निगम में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर निगम ने यह कार्रवाई मध्य प्रदेश आउटडोर मीडिया अधिनियम 2017 के अंतर्गत करते हुए नोटिस में उल्लेख किया है कि आपके द्वारा अनाधिकृत रूप से शहर के विभिन्न मार्गो में 14 अप्रैल 2025 से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक अनाधिकृत रूप से 400 बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं। अतः आप एक लाख अस्सी हजार रुपए नगर निगम के कोष में जमा करें। तथा पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर सभी होर्डिंग एवं बैनर हटाना भी सुनिश्चित करें अन्यथा प्रतिदिन ₹60000 के मन से आपको जुर्माना देना होगा। हालांकि इस नोटिस में कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है की कितनी तारीख तक डीपी ज्वेलर्स को यह राशि जमा करनी है। उपरोक्त आदेश उपायुक्त नगर निगम के नाम से हस्ताक्षरित एवं जारी किया गया है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है कि विगत दो दिन पूर्व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री रतलाम शोरूम के निजी कार्यक्रम में आए थे उन्हीं के स्वागत एवं संस्थान के प्रचार प्रसार में यह सब बोर्डिंग एवं बैनर लगाए गए थे। हालांकि नगर निगम के द्वारा कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है अब आगे यह देखना होगा कि इस आदेश पर भी कोई क्रियान्वयन होता है अथवा अन्य दूसरे आदेशों की तरह इसकी भी औपचारिक रूप से इतिश्री कर दी जाएगी। सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि जब यह होर्डिंग बैनर और पोस्टर लग रहे थे तब नगर निगम के जिम्मेदार कहां पर सो रहे थे। आदेश उपायुक्त के नाम से जारी हुआ है तो फिर आयुक्त क्या कर रहे थे और उनका अमला क्या कर रहा था ? क्या कोई विशेष इंतजार था?