आपकी ख़बरजनसम्पर्कजनहित ख़बरेरतलाम
इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी ब्लास्ट में मृतक के पिता को चार लाख रुपए रुपए की आर्थिक सहायता….
मकान मालिक को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता....
Publish Date: January 15, 2025
(www.csnn24.com)रतलाम/ कलेक्टर राजेश बाथम ने विगत दिनो रतलाम में पीएनटी कॉलोनी निवासी भागवत मोरे के मकान में इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी में ब्लास्ट के कारण लगी आग में जलने से मृतक अंतरा के पिता दीपक चौधरी निवासी बड़ौदा को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ ही मकान मालिक मृतका के नाना को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि रेडक्रॉस से स्वीकृत की है जिसका चेक तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा निवास पर जाकर पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया।