पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष ग्राम बंजली, रतलाम में दो दिवसीय शिष्योपनयन कार्यक्रम का आयोजन हुआ….
(www.csnn24.com) रतलाम पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष ग्राम बंजली, रतलाम में दो दिवसीय शिष्योपनयन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि शासकीय मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अनीता मूठा, संस्था चेयरमैन डॉ अभिजीत देशमुख, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिहिर कुमार की उपस्थिति में हुआ, सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन के उपरांत समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।
सस्थां चैयरमैन डॉ. अभिजीत देशमुख ने विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने की नवीन यात्रा प्रारंभ कर भविष्य में सफल होने की शुभकामनाएं प्रदान की। आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिहिर जी द्वारा विधार्थियो को आयुर्वेद के महत्व बताए और उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे संस्था संचालक नीरज त्रिवेदी, प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे, डॉ. संजय कांबले, डॉ. अजय गुजर, डॉ. संजय पाठक, डॉ. राहुल पलशेतकर, डॉ. शर्वरी साने, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आस्था वर्मा, डॉ. विनीता शर्मा, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. नीलम कटारा, डॉ.प्रियदर्शिनी हालु, डॉ. कविता उपाध्याय, डॉ. प्रिया मोरे, डॉ. अंकिता येलने, डॉ. आंचल, डॉ. टीना जैन, डॉ. दशरथ भाटी, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. विची शर्मा, समस्त विधार्थी एवं स्टाफ आदि उपस्थित रहे।