थाना बाजना जिला रतलाम पुलिस द्वारा हत्या के मामले मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार….
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के थाना बाजना पुलिस द्वारा हत्या के मामले मे फरार आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण :-*
थाना बाजना जिला रतलाम पर फरियादी सुजल राठौर ने दिनांक 22.10.24 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आज दोपहर करिबन ढाई तीन बजे की मै मेरे पापा मम्मी मेरी बहन घऱ पर ही थे। पडोस की दुकान से कालु ओर उसकी मम्मी प्रेमलता से बात कर रहे थे। इसी दौरान कालू ने मेरी दुकान का सामान फेक दिया तो मेरी मम्मी ने बोला की हमारा सामान क्यों फेका इस बात पर कालु उसकी मम्मी प्रेमलता उसके पापा बाबुलाल मेरे घऱ के बाहर आये गालिया देने लगे और तीनो मेरे पापा को जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। मेरे पापा की मौत निशांत उर्फ कालु, प्रेमलता, बाबुलाल द्वारा लातघुसो से मारपीट करने के कारण हुई है । फरियादी कि रिपोर्ट पर अरोपी निशांत उर्फ कालु, प्रेमलता, बाबुलाल के विरुद्द अपराध क्रमांक 453/24 धारा 103,3(5) बीएनएस का पंजीबद्द किया गया ।
*फरार आरोपी की तलाश हेतु टीम का गठन :-*
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), अनुविभाग सैलाना सुश्री निलम बघेल के नैतृत्व में थाना बाजना के बल के साथ टीम का गठन किया गया।
*पुलिस कार्यवाही का विवरण :-* प्रकरण मे दो आरोपी बाबुलाल राठौर व प्रेमलता राठौर की गिरफ्तारी दिनांक 23.10.24 को कर ली गई थी किन्तु घटना दिनांक से आरोपी निशांत उर्फ कालु राठौर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी बाजना श्रीमति प्रेमलता खत्री के नेतृत्व मे लगातार तकीनीक संसाधनो व मुखबीरो की सहायता से आरोपी की तलाश रिश्तेदार परिवार व अन्य छुपने के स्थान पर जा रही थी । आज दिनांक को विश्वसनीय मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की आरोपी निशांत उर्फ कालु राठौर रतलाम मे मेडिकल कालेज के आस-पास घुम रहा है । सुचना पर थाना प्रभारी बाजना के द्वारा तत्काल टीम को रवाना किया गया जिस पर से आरोपी निशांत राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी:-* 1.निशांत उर्फ कालु राठौर पिता बाबुलाल राठौर निवासी अम्बे चौक बाजना
2.प्रेमलता पति बाबुलाल राठौर निवासी अम्बे चौक बाजना
3.बाबुलाल राठौर निवासी अम्बे चौक बाजना
*सराहनीय भूमिका :-*
आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अनु.अ.पु. सैलाना सुश्री निलम बघेल , का.निरी.प्रेमलता खत्री, उनि कांतिलाल सोनार्थी , सउनि योगेश निनामा , आर.1179 सुरेश मईडा ,आर.1136 किशन मचार , आर आर. 271 रविराज (थाना औघोगिक क्षेत्र रतलाम ) व आर. 682 महेन्द्र(थाना औघोगिक क्षेत्र रतलाम ) सैनिक 1165 प्रेम कटारा व सायबर सेल से प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर.1153 राहुल पाटीदार, आर.1098 मंयक व्यास आर विपुल भावसार, आर तुषार सिसोदिया की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।