(www.csnn24.com) रतलाम दीपावली का त्योहार नजदीकी और सभी लोग दीपावली की तैयारी में लगे हुए हैं ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग का अमला भी औपचारिकता पूरी करने में लग गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट की शंका में 65 किलोग्राम मावा जप्त कर सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। मावे का नमूना राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर राजेश राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरुद्ध अभियान सतत जारी है। गुरुवार को जिले के ग्राम बरगढ़ में मिलावट की शंका वाले मावे की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा के दल ने आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मावा, घी वनस्पति और मिल्क पाउडर सामग्री मिली। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मावा निर्माण कर रतलाम जिले से बाहर भेजना बताया गया। मिलावट की शंका में मावे सहित घी वनस्पति, मिल्क पाउडर के नमूने लिए गए। लगभग 13900 मूल्य का 65 किलो मावा वनस्पति और मिल्क पाउडर जब्त करके भंवरदास की अभिरक्षा में रखा गया।
उल्लेखनीय की रतलाम में ऐसी किसी भी प्रकार की कोई प्रयोगशाला अभी तक नहीं बन पाई है जहां पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच की जाए रतलाम से सैंपल लेकर भोपाल भेजे जाते हैं और 15 से 20 दिन में इसकी रिपोर्ट आती है रिपोर्ट आने के पश्चात क्या कार्रवाई होती है बहुत कम ही सामने निकल कर आता है और तब तक लोग कार्रवाई को भूल चुके होते हैं।