रतलामस्वास्थ्य एवं चिकित्सा
काकानी परिवार का सेवा भाव प्रशंसनीय् – मंत्री चेतन्य काश्यप….
थैलेसीमिया सिकल सेल मरीज के लिए निःशुल्क HLA Typing और चिकित्सा परामर्श शिविर संपन्न...

Publish Date: June 9, 2024
(www.csnn24.com) रतलाम डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज रतलाम में थैलेसीमिया सिकल सेल बच्चों के लिये निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और HLA Typing टेस्ट शिविर का आयोजन काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से रखा गया। जिसमें देश के सुप्रसिद्व हेमेटोलॉजिस्ट (बोन मेरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन) डॉ. दिनेश भूरानी जी (राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली) मुख्य अतिथि चेतन्य काश्यप, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, डॉक्टर डॉ. आनंद चंदेलकर सीएमएचओ, डॉक्टर एम.एस. सागर सिविल सर्जन, भरत भाई दात्री फाउंडेशन अहमदाबाद, माधव काकानी, अध्यक्ष काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, अंकिता पंड्या जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, डॉ. दीनदयाल काकानी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल के साथ शुरू किया गया।

स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष माधव काकानी ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से सदन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज जिन बच्चों की आयु 12 वर्ष से कम है, उनकी और उनके सगे भाई बहन की निःशुल्क HLA जांच की जायेगी और दात्री संस्था द्वारा सभी माता-पिता और रिश्तेदारों की भी (जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो) निःशुल्क HLA जांच की जायेगी। वर्षा पंवार ने अतिथि डॉ दिनेश भूरानी एवं भरत भाई दात्री फाउंडेशन का परिचय दिया एवं उनके कार्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश भूरानी ने थैलेसीमिया और सिकल सेल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने से बच्चों को लगातार रक्त चढ़ाने की जरूरत से बचा जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने बिना बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बच्चों को भी स्वस्थ रहने के अनेक टिप्स देकर उनके सुखी जीवन के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए बच्चों एवं उनके माता-पिता को पूर्ण भरोसा दिलाया कि सरकार के माध्यम से जितनी अधिक सुविधा एवं इलाज की व्यवस्था प्रदेश शासन के नेतृत्व में आप सभी को रतलाम में मिल रही है और भविष्य में इसमें और अधिक सुविधा देने का प्रयास निरंतर जारी है। अब हमारे प्रदेश में भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट की शुरुआत हो चुकी है और उसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं। उन्होंने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की और कार्यक्रम की सराहना की। मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनिता मूथा ने शानदार कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज में किए जाने का धन्यवाद देते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने में अपनी ओर से पूर्ण मदद सभी सेवाभावी संस्थाओं को देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को डॉ आनंद चंदेलकर, डॉ एम.एस. सागर, भरत भाई दात्री फाउंडेशन, अंकिता पंड्या, डॉ. दीनदयाल काकानी ने भी संबोधित किया। शहर की तीनों ब्लड बैंक के डॉ पीयूष धवन जिला चिकित्सालय, डॉ. रितेश गुर्जर मेडिकल कॉलेज एवं मोहन मुरलीवाला (पाटीदार) मानव सेवा समिति ब्लड बैंक, सत्येंद्र सिंह राठौड़ संरक्षक जन जागरण थैलेसीमिया मुक्त मध्य प्रदेश को सराहनीय कार्य के लिए 2024 श्रेष्ठ कार्य शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में डॉक्टर दिनेश भूरानी, भरत भाई दात्री फाउंडेशन, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनीता मूथा, बोन मैरो सफल ऑपरेशन की योद्धा मनस्वी राव का भी सम्मान काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया। शिविर में 250 से ज्यादा बच्चे एवं माता-पिता के सैंपल लिए गए, जो कि यहां से जर्मनी जाकर चार महीने पश्चात टेस्ट की जानकारी मिलने पर मरीज के परिजनों को सूचित किया जाएगा।
बच्चों के मनोरंजन के लिए अनुनाद संगीत टीम के अजीत जैन, राजेश पंडित, मनोज जोशी, दिशा नांदेचा, रुद्राणी तानदेल, अवनी उपाध्याय ने गीत-संगीत द्वारा एवं जादूगर युसूफ भाई द्वारा जादू का शानदार प्रदर्शन ने बच्चों को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में वीरेंद्र वाफगांवकर, सुरेंद्र सुरेका, गुमानमल नाहर, सुमित मोड, गोपाल काकानी, श्रीमती मनीषा ठक्कर, निखिल काकानी, अखिल काकानी, अभय काबरा, डॉ. श्रेय काकानी, श्रीमती सुनीता गोविंद काकानी, झलक काकानी ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग अध्यक्ष, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिस्टर के अलावा जिला चिकित्सालय के डॉ. ए.पी. सिंह, सिस्टर अलका, अर्चना, हेमन्त राहोरी, नीरज बरमेचा आदि उपस्थिति सदन में रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी एवं आभार प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र नरगावे एवं डॉ. मनीष राठौर द्वारा किया गया।