Publish Date: June 5, 2024
रतलाम,। लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी रतलाम में 05 जून को शाम 4.30 बजे धन्यवाद रैली निकालेगी। इसमें नवनिर्वाचित सांसद अनिता नागरसिंह चौहान मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करेगी। रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, वन मंत्री नागर सिंह चौहान शामिल होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव में 2 लाख से अधिक मतों की जीत दर्ज की है। उन्हें झाबुआ में निर्वाचन अधिकारी द्वारा कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती चौहान की धन्यवाद रैली शाम 4.30 बजे नाहरपुरा से प्रारंभ होगी और डालूमोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी होते हुए धानमण्डी में संपन्न होगी। जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव सहित भाजपा के जिला व मण्डल, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से रैली में अधिक से अधिक उपस्थित होकर मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने का आह्वान किया है।