सौंफ में मिला रहे थे नकली जहरीला रंग… 34 लाख की 26700 किलो सौंफ… जप्त
खाद्य विभाग की कार्रवाई... ग्रीन ऑक्साइड से कलर कर रहे थे सौंफ को...

(www.csnn24.com)इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फैक्ट्रियों पर छापा मारकर आर्टिफिशियल कलर लगी हुई 26700 किलो सौंफ बरामद की है। इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपये है।
इस पूरे मामले पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए खासकर एक फैक्ट्री पर छापामारी की कार्रवाई की जाए जहां पर आर्टिफिशियल अथवा नकली रंगों से खाद्य पदार्थों को रंग कर बेचा जा रहा है। आदेश को लेकर लेकर पूरे शहर भर में चार टीम में गठित की गई थी और चार टीमों ने अलग-अलग फैक्ट्री पर छापा मारकर 26700 किलो सोंफ जप्त करी है। छापे के दौरान विभाग की टीम को ग्रीन ऑक्साइड का कलर भी बरामद हुआ है जो सौंफ को रंगने के काम में लाया जा रहा था।। कुछ समय पूर्व भी ऐसे ही एक फैक्टरी पर छापा मारा था जहां सौंफ पर हरा कलर लगाकर उसे मार्केट में बेचा जा रहा था इस मामले में मनीष स्वामी ने बताया की माल जप्त कर उनके नमूने लिए गए हैं और प्रयोगशाला में भेजे गए है।