पति-पत्नी सहित एमडी मादक पदार्थ के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार…
जावरा पुलिस की कार्रवाई मिली बड़ी सफलता...
(www.csnn24.com)रतलाम/जावरा पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करते हुए इस पर लगाम लगाई जाए। इसी तारतम में में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाता एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो एवं जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में जावरा पुलिस के द्वारा मुक्ति की सूचना के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जावरा उज्जैन के पीछे आमरोह रोड से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कर उनके पास से 65 ग्राम एमडी बरामद करी है। तथा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार आरोपी-*
1- नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा उम्र 25 साल निवासी होलीथडा डग थाना डग जिला झालावाड,
2 – नदीम पिता अब्दुल कादर उम्र 35 साल निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा,
3 – उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसुदी उम्र 36 साल निवासी ऊंटखाना जावरा,
4 – शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श उम्र 62 साल निवासी नाना साहब का बाग जावरा,
*जप्त मश्रुका-* अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम मय एक मोटरसायकल कुल किमती 7 लाख रुपये
*सराहनीय भुमिका –* निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा ,आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में ईदगाह के सामने से पुलिस के द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इसमें पति-पत्नी भी सम्मिलित है। इनके पास से पुलिस ने 6 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद करी है।
एमडी ड्रग्स परिवहन हेतु इनके साथ महिला रहती थी ताकि पुलिस को शक न हो । महिला निलु का परिवार भी एनडीपीएस के मामलो मे मंदसोर जैल मे है बंद है।कोडवर्ड मे “भाभी” लिखकर महिला निलु का मोबाईल नम्बर सेव रखते थे ।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01.नीलु पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार उम्र 30 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर
02.शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसन्तीलाल परिहार उम्र 33 साल नि सोनी कालोनी दलौदा मन्दसौर
03.प्यारू मेव पिता नमीनुर मेव उम्र 57 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा,
04.फरीद उर्फ गोलु माडल पिता मोहम्मद साबीर खान उम्र 22 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा
05.आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान उम्र 23 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा
*जप्त मश्रुका-* अवैध मादक पदार्थ एमडी 60 ग्राम मय एक पल्सर मोटरसायकल कुल किमती 06 लाख 50 हजार रुपये
*सराहनीय भुमिका –* निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी ,प्रआर गोपाल परिहार , आरक्षक अंतिम चौधरी , आरक्षक राधेश्याम चौहान , आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।