अबकी बार आरबीआई ज़िम्मेदार ! नोटेबंदी 2 ?..
2000 रुपए का नोट अब होगा बंद, RBI का बड़ा ऐलान, 30 सितंबर तक बैंक में बदल सकेंगे ...
(www.csnn24.com) 8 नवंबर 2016 आपको याद होगा? मित्रों 1000 और 500 के नोट… इस बार आपको इस प्रकार की घोषणा सुनने में नहीं आई होगी। मात्र 7 साल बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुलाबी नोट को लेकर कुछ जानकारी साझा करी हैl
यदि आपके पास 2000 का नोट हैं तो उन्हें जल्दी से जल्दी बैंक में जमा करवा दीजिए, क्योंकि 2000 के ये नोट अब लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है | भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को कहा है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें | आरबीआई ने 30 सितंबर तक नोटों को वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहने की बात कही है| यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक में जाकर समयसीमा के अंदर इन्हें एक्सचेंज करना होगा|
30 सितंबर तक बैंक में जमा करा सकेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक ने यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है| अब 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है| आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक में जाकर बदल सकते हैं या फिर जमा करावा सकते हैं| नोटों को जमा किए जाने को लेकर बैंकों में अलग से सुविधा भी की जा रही है| इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा| इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी| आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना हमने बंद कर दिया था|
नोटबंदी -2 ?!
आरबीआई की ओर से 2000 के नोटों को वापस लेने पर ये साफ किया गया है कि ये नोटबंदी नहीं है. ये नोट अभी भी चल रहा है. ये पूरी तरह से वैलिड हैं और 30 सितंबर 2023 से पहले इसे लेने से कोई भी मना नहीं कर सकता है. इस तारीख से पहले आपको ये नोट अपने बैंक जिसमें आपका अकाउंट हो या फिर किसी भी अन्य बैंक में भी इसे बदल सकते हैं. इसको लेकर किसी भी अफवाह से सजग रहने की भी सलाह दी गई है.
8 नवंबर 2016 को चलन से बाहर हुए थे ये नोट
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट लीगल टेंडर नहीं रहे थे| इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे| गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से 2000 के नोट मार्केट में कम ही दिखाई पड़ रहे थे| बैंक एटीएम में भी ये नोट नहीं निकल रहे थे|