पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्त पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. सैलाना ईडला मौर्य के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।
संक्षिप्त विवरणः दिनांक 15.07.2023 को विश्वनीय मुखबीर से सुचना मिली कि कचरु पिता धीरजी भाभर निवासी ग्राम सिंगत महुआ का उसके घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के हरे पौधे लगा रखे है यदि तत्काल दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ, थाना रावटी का होना बताया। उक्त व्यक्ति घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के लगा रखे है बाद उक्त आरोपी के खेत की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 318 हरे पौधे कुल वजनी 174 किलोग्राम कीमती करीबन 1,91,000 रूपये के मिले जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । जिससे उक्त गांजे के लाने के लाइंसेंस के बारे पुछताछ करते नही होना बताया गया। बाद थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 286/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है । दौराने विवेचना आरोपी कचरु भाभर की तलाश उसके घर पर करते मिला जिससे पुछताछ करते आरोपी कचरु भाभर द्वारा अपने खेत मे लगी चरी व कपास के खेत में गांजे के 318 हरे पौधे लगा रखे है जिनको वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपी कचरु भाभर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ, थाना रावटी
जप्त मश्रुका
अवैध मादक पदार्थ गांजे के 318 हरे पौधे वजनी करीबन 174 किलो कीमती करीबन 1,91,000 रूपये
सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रावटी निरी.पतिराम डावरे, उनि रामसिंह खपेड़, उनि प्रहलाद डिंडोर, उनि दुलेसिंह डामर, सउनि धनीराम पाल, सउनि बालकिशन सोनी, कार्य.प्रआर.414 विदेशसिंह भदौरिया, कार्य.प्रआर.706 आतिष कुमार धानक,कार्य.प्रआर.690 जगदीश डावे, कार्य.प्रआर.466 जीवनलाल सोलंकी, आर.475 महेश मैडा, आर. 637 देवेन्द्र गामड़, आर.164 निलेश कटारा, आर. 313 दीपक भुरिया, आर. 672 शादाब बेग, आर. 634 देवेन्द्र शर्मा, आर. 325 अनिल अमलियार, आर.1200 पदमसिंह, सै. 1045 संतोष सिंगाड़, सै. 1019 राहुल डामर,सै.1122 दिनेश डामर आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।