देशमध्य प्रदेशरतलामराजनीतिसैलाना
Trending
11 तारीख को मुझे अकेला महसूस मत होने देना…. सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की अपील….
11 तारीख को महा आंदोलन की तैयारी.... आदिवासी समाज को एकत्रित करने की कवायद....
Publish Date: December 9, 2024
(www.csnn24.com) रतलाम में चार दिन पूर्व सैलाना के विधायक आदिवासी पार्टी के नेता कमलेश्वर डोडियार एवं डॉक्टर के बीच विवाद का मामला थम नहीं रहा है। और अब विवाद के पश्चात कमलेश्वर डोडियार आदिवासी समाज के साथ महा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस आंदोलन की तारीख 11 दिसंबर तय की गई है। एवं कमलेश्वर डोडियार ने संपूर्ण आदिवासी समाज के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करी है कि 11 तारीख को मुझे अकेला महसूस मत होने देना आप जहां बोलेंगे जो काम बोलेंगे मैं करूंगा आपकी आवाज विधानसभा में भी उठाऊंगा।
उल्लेखनीय है की चार दिन पूर्व देर रात्रि को कमलेश्वर डोडियार एवं जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर मैं विवाद हो गया था। और डॉक्टर के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था डॉक्टर ने भी कमलेश्वर डोडियार पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे। दोनों पक्षों के आवेदन के पश्चात पुलिस ने कमलेश्वर डोडियार पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट एवं शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं कमलेश्वर डोडियार की रिपोर्ट पर डॉक्टर के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। अपने ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद कमलेश्वर डोडियार ने अब एक महा आंदोलन की घोषणा करी है जिसमें पूरे प्रदेश से आदिवासियों को एकत्रित किया जा रहा है इसमें आसपास के अन्य राज्यों से भी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी सम्मिलित होंगे। कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि उनके साथ जिस प्रकार का व्यवहार हुआ है वह अनुचित है। डॉक्टर को निलंबित करने के बजाय उल्टा उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कमलेश्वर डोडियार ने इस संदर्भ में भाजपा को आड़े हाथों लिया है।
इस घटनाक्रम के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कमलेश्वर डोडियार का समर्थन किया है। जहां कमलेश्वर डोडियार महा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं रतलाम एसपी के प्रतिवेदन पर जिलाधीश राजेश बाथम के द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए एसपी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय परीक्षेत्र में तथा इसके आसपास 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शनन नारेबाजी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इस आदेश का कमलेश्वर डोडियार के द्वारा विरोध करने के पश्चात जिलाधीश ने स्पष्ट करा है कि कलेक्ट्रेट में आकर ज्ञापन दिया जा सकता है परंतु नारेबाजी धरना प्रदर्शन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। अब विधायक कमलेश्वर डोडियार एवं उनके सभी समर्थक सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी महा आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को एकत्रित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इसी के चलते आज कमलेश्वर डोडियार के द्वारा भी एक बयान जारी किया गया है।