एम्बुलेंस से 8 क्विंटल 39 किलो डोडाचूरा ले जाते 02 तस्करों को पकड़ा…
रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध दो दिन में चौथी कार्रवाई....
(www.csnn24.com) रतलाम पुलिस की शक्ति को देखते हुए तस्कर अब तस्करी के लिए नए-नए आइडिया निकल रहे हैं। रतलाम पुलिस के द्वारा ऐसे ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो मंदसौर जिले के सीतामऊ से महाराष्ट्र की एक एंबुलेंस में डोडा चूरा भरकर महाराष्ट्र तस्करी कर कर ले जा रहे थे। बताया जाता है कि एंबुलेंस किसी प्राइवेट अस्पताल में अटैच है। पुलिस कप्तान अमित सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक प्राइवेट एंबुलेंस के बारे में जानकारी निकाली जाएगी तथा उनके समय-समय पर चेकिंग की जाएगी यदि आम आदमी को भी कोई शिकायत है तो वह पुलिस से कर सकता है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम उपनिरीक्षक श्री वी.डी. जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम को दिनांक 27.10.2024 को विश्वनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक FORCE कम्पनी की एम्बुलेन्स गाडी क्रमांक MH06BW5365 से दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीबन 35 – 40 साल है, एम्बुलेन्स मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा से भरे बोरे लेकर मन्दसौर जावरा तरफ से रतलाम, बदनावर होते हुये महाराष्ट्र तरफ जाने वाले है । मुखबीर सूचना पर से सेजावता फन्टा फोरलेन रोड़ पर नाका बन्दी की गई । जावरा मन्दसौर तरफ से FORCE कम्पनी की एम्बुलेन्स गाडी क्रमांक MH06BW5365 आते दिखी जिसे घेराबन्दी कर रोका गया । एम्बुलेन्स के अन्दर दो व्यक्ति बेठे व पीछे तरफ काले रंग के प्लास्टिक के बोरे भरे हुये रखे थे । एम्बुलेन्स गाडी को साईड मे लगवाकर गाडी के चालक व उसके पास बेठे व्यक्ति से नाम पता पुछते गाडी के चालक ने अपना नाम रणजीत पिता गंगाराम मोडके जाति कुर्मी मराठी उम्र 42 साल निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र व उसके पास बेठे व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश माने पिता लक्ष्मण माने जाति कुर्मी मराठी उम्र 35 साल निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र का रहने वाला बताया । रणजीत व रूपेश के कब्जे वाली FORCE कम्पनी की एम्बुलेन्स गाडी क्रमांक MH-06-BW-5365 की तलाशी लेते एम्बुलेन्स गाडी के अन्दर पीछे तरफ का गेट सन्देही रणजीत के माध्यम से चाबी से खुलाकर चेक करते पीछे तरफ गाडी के अन्दर 42 प्लास्टिक के बोरे भरे हुये जिनके मुह मशीन के धागे से सिले हुये मिले । बोरो का मुह खोलकर अन्दर तक हाथ डालकर देखते बोरो के अन्दर मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा हुआ मिला। मादक पदार्थ डोडाचुरा को इलेक्ट्रानिक तोल कांटे पर तोल करते बोरे का कुल वजन 8 क्विटल 39 किलो 850 ग्राम बोरो सहित होना पाया गया । जो मौके पर एम्बुलेन्स व मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया व आरोपी रणजीत पिता गंगाराम मोडके व रूपेश पिता लक्ष्मण माने को समक्ष पंचान के विधिवत गिरफ्तारी पंचनामा बनाकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी रणजीत व रूपेश के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 776/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियो से प्रथम दृष्टया पुछताछ करते मादक पदार्थ सीतामऊ के पास से लेकर आना व महाराष्ट्र ले जाना बताया है आरोपीयो से गहनता से पुछताछ की जा रही है ।
*नाम गिरफ्तार आरोपी –*
01.रणजीत पिता गंगाराम मोडके जाति कुर्मी मराठी उम्र 42 साल निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र।
02.रूपेश माने पिता लक्ष्मण माने जाति कुर्मी मराठी उम्र 35 साल निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र।
*जप्त मश्रुका –*
01. काले रंग के प्लास्टिक के 42 बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम किमती 17 लाख रूपये।
02. एक FORCE कम्पनी की एम्बुलेन्स गाडी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MH06BW5365 किमती 15 लाख रूपये।
*सराहनीय भूमिका –*
थाना प्रभारी उनि वी.डी. जोशी, उनि सत्येन्द्र रघुवंशी,सउनि अजमेरसिह भुरिया, सउनि दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक अर्जुन खिची, आरक्षक लखनसिह, आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक धर्मेन्द्र मईड़ा, आरक्षक लंकेश पाटीदार, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भुमिका रही ।